जी हाँ दोस्तों इस एक सोच के साथ आपको vpn जरूर इस्तेमाल करना चाहिए use vpn
सबसे पहले हम ये जानते हे की vpn आखिर हे क्या ?
vpn full form
दोस्तों vpn का पूरा अर्थ हे वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (virtual private network) यानि की हिन्दी मे आभासी निजी संजाल कहा जा सकता हे | दोस्तों जैसे की virtual private network नाम से ही पता लगता हे की कोई प्राइवेट नेटवर्क की बात हो रही हे |
दोस्तों सीधे तौर पर कहे तो vpn वो हे जो हमे इंटरनेट की दुनिया मे encrypt कनेक्शन प्रदान करता हे अब यही से आती हे दोस्तों मुख्य बात जैसा की हमारा टाइटल हे USE VPN WITH THIS 1 THOUGHT IN MIND right now यानि की हिन्दी मे कहे तो इस एक सोच के साथ आपको vpn जरूर इस्तेमाल करना चाहिए तो दोस्तों वो एक सोच हे इंटरनेट इस्तेमाल मे सुरक्षा
इंटरनेट इस्तेमाल में सुरक्षा
दोस्तों आज के इस इंटरनेट के जंजाल मे कोई हे जो आपकी पहचान को छिपा सकता हे ओर वो हे vpn जी हाँ दोस्तों एक सही vpn को चुनने के बाद हम यह मान सकते हे की अब हमारा इंटरनेट निजी हाथों में हे | तो दोस्तों अब बात आ जाती हे की
एक सही vpn का चुनाव कैसे करें ?
मित्रों एक सही vpn का चुनाव करने के लिए हमें vpn के इन गुणों को जरूर ध्यान मे रखना चाहिए ?
- दोस्तों सबसे पहले ऐसे use vpn देखें जिनकी रेटिंग अच्छी हो जिन पर positive कॉमेंट अधिक हो इसके बाद दोस्तों vpn का एनक्रीप्सन प्रोटोकॉल देखे की मजबूत हे या नहीं
- नो लॉग नीति :- दोस्तों यदि बहुत उच्च डाटा सुरक्षा चाहिए तो vpn मे नो लॉग नीति को भी ध्यान मे रखना होता हे दोस्तों इस नो लॉग नीति के तहत vpn सेवायें यूजर की ऑनलाइन गतिविधि से जुड़े सम्पूर्ण डाटा को निजी रखती हे यानि की अपने सर्वर पर किसी भी यूजर के डाटा का कुछ भी नहीं रखती लेकिन कुछ देशों में कानून होते हे दोस्तों जिसके तहत vpn की सेवाओं को हमारे डाटा को थोड़े समय के लिए तो अपने सर्वर पर रखना ही पड़ता हे लेकिन इन देशों मे भी कुछ vpn ऐसे होते हे जो इन कानूनों मे नहीं आते ओर आप इन vpn का उपयोग कर सकते हे |
- दोस्तों इसके बाद vpn की अगली विशेषता यह देखें की vpn का सर्वर नेटवर्क अलग अलग स्थानों पर विस्तारित हो यानि की फैला हुआ हो |
- देखें की vpn की गति अच्छी हो जो फास्ट नेटवर्क प्रदान करे क्योंकि vpn हमे उतनी स्पीड नहीं दे पाते जितनी की हमें बिना vpn मिलती हे |
- vpn चुनते समय इस बात का भी विशेष ध्यान रखे की vpn आपके डिवाइस ओर ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करे जिससे की आप उसके फीचर्स का पूरा ओर सही से लाभ ले पायें |
आप एक सही vpn का चुनाव जब कर लेंगे तो
vpn आपकों क्या क्या सुरक्षा लाभ प्रदान करेगा ?
- vpn की सहायता से किसी भी देश दूर से ही किसी भी जगह के पब्लिक इंटरनेट के डाटा तक पहुंचा जा सकता हे जैसे की यदि आप किसी कंपनी आदि मे जॉब करते हे ओर विदेशी यात्रा आदि आपको बहुत करनी पड़ती हे तो vpn की मदद से कंपनी के डेटा तक पहुँचा जा सकता हे ओर दोस्तों डाटा की सुरक्षा vpn हमे प्रदान करता हे |
- vpn हमारे इंटरनेट की गतिविधि को किसी भी सरकारी या गैर सरकारी एजेन्सियों को हमारे डाटा तक पहुँचने से रोकता हे |
- vpn हमारे डाटा को हेकर्स से बचाता हे vpn की मदद से हेकर्स हमारे डाटा को आशानी से समझ नहीं पाते न हमारी सही लोकैशन जान पाते हे |
- vpn की मदद से हम कही से भी स्ट्रीमिंग सेवाओं , सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ,ओर वेबसाईट जैसे कंटेन्ट तक पहुँच सकते हे
- ऐसी वेबसाइटें या apps जो किसी स्थान देश मे बैन होते हे vpn उन तक पहुँचने की हमें अनुमति देता हे |
तो ये हे वो सुरक्षा लाभ वो एक सोच जिसे ध्यान मे रखते हुए हमे vpn जरूर इस्तेमाल करना चाहिए तो दोस्तों कैसी लगी ये इनफार्मेशन vpn का ओर सही उपयोग हम क्या कर सकते हे यदि इसके बारे मे जानकारी हो तो हमे कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बतायें ओर ये आर्टिकल अपने घर परिवार दोस्तों आदि को जरूर शेयर करे धन्यवाद