रक्तदान कीजिए
विश्व स्वास्थ्य संघटन Who ने 2004 में की थी विश्व रक्तदाता दिवस मनाने की शुरुआत |
रक्त दान कैसे करें?
किसी भी ब्लड डोनेशन कैंप या अस्पताल में जाकर आप रक्त दान कर सकते हैं। रक्त दान करना बहुत ही सरल है।ध्यान रहे कि आप स्वस्थ हों और आपकी उम्र 18 साल से अधिक हो ओर आपका वजन 45 किलो होना चाहिए । आपको कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए यानि की आप पूर्णतया स्वस्थ होने चाहिए |
विश्व रक्तदाता दिवस हमे जागरूक कर यह याद दिलाता हे कि रक्त कितना महत्वपूर्ण हे | रक्त की बूँद-बूँद मूल्यवान होती है। हम एक छोटा सा कदम उठाकर किसी की जिंदगी को बदल सकते हैं आज से ही रक्त दान का संकल्प लें |